Araria

Thursday, December 15, 2011

कृषि मेले में बंटी दस लाख की परिसंपत्ति


अररिया : जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम द्वारा दो दिवसीय कृषि सह यांत्रिक मेला का उद्घाटन बुधवार को किया गया।
इस मेले में जिले के सभी नौ प्रखंडों के किसान बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके अलावा कई प्रखंड के प्रमुख भी इस मेले में उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि इस मेले में लगभग 10 लाख की परिसंपत्ति वितरित की गयी। मेला के पहले दिन कंबाइंड हार्वेस्टर, जीरो टिलेज मशीन एवं स्प्रिकंलर सेट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।

No comments:

Post a Comment