Araria

Wednesday, December 28, 2011

भाकपा का जिला सम्मलेन संपन्न

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा में आयोजित माकपा का 70वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन में पार्टी के तीन वर्षो के राजनीतिक, सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में अररिया जिला के 90 डेलीगेट सदस्यों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मेलन में भाकपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय नारायण मिश्रा, गजनफर नवाज, डा. एस आर झा, ब्रजमोहन यादव, महेश कुंवर, स्वतंत्रता सेनानी कलानंद सिंह, जालो देवी, सूर्य ना. बैठा, प्रमोद सिंह, गिरानंद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला प्रभारी कामरेड विजय नारायण मिश्रा ने सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान अगले तीन वर्षो के लिए नए संगठन का गठन किया गया तथा 17 सदस्यों का भी चयन किया गया।

No comments:

Post a Comment