Araria

Saturday, December 10, 2011

अधिकारियों की अनुपस्थिति से कई योजनाएं लंबित

भरगामा (अररिया) : संबंधित अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण कई योजनाएं अधर में है। यह बात क्षेत्र सं. 09 के जिप सदस्य राजेश चन्द्र झा उर्फ राजू झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा है कि कई महत्वपूर्ण योजना संबंधित अधिकारी के नही रहने के कारण बाधित पड़ा है जबकि आम जनता योजना के माध्यम से क्षेत्र विशेष समुचित विकास होने की आस में है।
विज्ञप्ति में जिप सदस्य श्री झा ने कहा है कि डीडीसी मौजूद नहीं है, जबकि प्रभार में जो भी अधिकारी मौजूद हैं उनको वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। डीजल सब्सीडी, ओलावृष्टि के तहत वितरण हेतु अनुदान आदि कई योजना है जो लंबित है। श्री झा ने जानकारी देते हुये बताया ओला वृष्टि के बाद अनुदान के तौर पर राशि की आपूर्ति को कर दी गई है, वितरण नही होने के कारण राशि में लंबित पड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अविलंब समस्या निष्पादन की मांग की है।

No comments:

Post a Comment