अररिया : अररिया जिला से 60 युवा देश के तीन राज्यों के दौरा पर जायेंगे। सभ्यता, संस्कृति, भाषा एवं विकास को समझने एवं आदान प्रदान करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरु युवा केन्द्र द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए युवा समन्वयक शिवजी पांडे ने बताया कि 20-20 युवाओं का तीन दल हैदराबाद, आसाम एवं सिक्किम के दौरा पर जायेंगे। पहला दल 24 जनवरी को सिक्किम, दूसरा दल 31 जनवरी को गोलाघाट आसाम एवं तीसरा दल 1 फरवरी को आंधप्रदेश के हैदराबाद जायेगी। एक सप्ताह का ये भ्रमण कार्यक्रम है। इस भ्रमण को ले युवाओं में हर्ष व्याप्त है।
Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar
Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar
No comments:
Post a Comment