Araria

Saturday, January 14, 2012

झंडा दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम आज

फारबिसगंज (अररिया) : 15 जनवरी को स्थानीय तेरापंथ भवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन की ओर से किया जायेगा। जिसमें पटना से आने वाले 17 सदस्यीय कलाकारों की टीम कार्यक्रम पेश करेगी। उपरोक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसडीओ जीडी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सहायता फंड में सहायता राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कूपन बेचा जा रहा है। कूपन पदाधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों के माध्यम से बेचा जा रहा है। एक हजार, पांच सौ आदि के सहायता तिथि राशि कूपन उपलब्ध करवाये गये हैं। कहा कि कूपन कार्यक्रम स्थल के अलावा अनुमंड कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment