Araria

Tuesday, January 10, 2012

प्रमुख ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट मध्य विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले तीन कमरे के भवन का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास एवं पूर्व मुखिया यद्नन्दन झा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने विद्यालय के पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु रूप से चलने पर संतुष्टि जताई तथा ग्रामीणों की मांग पर मध्य विद्यालय घोड़ाघाट को कन्या उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने हेतु पंचायत समिति से पारित कर सरकार को भेजे जाने की बात कही। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से शिक्षा दिक्षा के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष तरूण झा, प्रअ बटेश नाथ झा, शिक्षक बरुण कुमार, देवेन्द्र झा, उत्तम कुमार, गोपाल झा, महेन्द्र मंडल, सचिव श्रवण यादव, मो. नसीर, केशव झा, श्री नाथ झा, संजय बहरदार, गोपीनाथ झा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment