Araria

Sunday, January 8, 2012

बाल मेले में निखर रही स्कूली बच्चों की कला



सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड स्तरीय बाल मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बीबी नरगिस बेगम के द्वारा फीता काटकर उच्च वि. बरदाहा मैदान में रविवार को किया गया। दो दिवसीय बाल मेले में संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, उंची एवं लंबी कूद, समूह गान एवं नृत्य, खो-खो, कबड्डी, चित्रांकन, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें चयनित प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण समापन समारोह के बाद किया जायेगा। शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस बाल मेले में विजेता छात्र-छात्रा जिला स्तरीय मेले में अपना प्रतिभा दिखाऐंगे। उद्घाटन समारोह में प्रमुख नरगिस बेगम ने शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता की सफलता पर बधाई दी। मेले में बीईओ धनंजय सिंह सभी संकुल संचालक, समन्वयक, शिक्षकगण एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

No comments:

Post a Comment