जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के सिमरिया पैक्स के अधीन धान अधिप्राप्ति केन्द्र का फीता काटकर मंगलवार को उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह ने किया। बीएओ श्री सिंह ने उद्घाटन के दौरान उपस्थित किसानों से कहा कि उनका धान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदा जायेगा। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष मसूद आलम ने शफीक, इनामुल, हबीब, आरिफ आदि किसानों से लगभग एक सौ क्विंटल साधारण धान 1080 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया। मौके पर जावेद, अफजल, कलाम, एहतेशाम, मुसब्बिर आलम, रफीक, रुस्तम आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment