Araria

Monday, January 23, 2012

मेघा पाटेकर अररिया में आज

अररिया : प्रसिद्ध समाज सेवी मेघा पाटेकर सोमवार को अररिया पहुंच रही हैं। मेघा पाटेकर यहां जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। इस संबंध में संगठन की श्रीमती कामायनी ने बताया कि वे यहां पर आयोजित जुलूस में हिस्सा लेगी। पाटेकर सोमवार को ही अररिया में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगी। वे मंगलवार को फारबिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेगी। वहां भी जुलूस और सभा को वे संबोधित करेंगी। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा पाटेकर सोमवार को अररिया पहुंचेंगी।

No comments:

Post a Comment