Araria

Wednesday, January 11, 2012

दोषियों के विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया रहेगी जारी: एसपी

अररिया : कपरफोड़ा में बंध्याकरण के दौरान अनियमितता व अव्यवस्था से भले ही स्वास्थ्य महकमा पल्ला झाड़ रहा हो, लेकिन दोषियों के विरूद्ध कानून का शिकंजा ढीला नहीं पड़ेगा। बुधवार को अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बताया कि दोषियों के विरूद्ध उनके द्वारा चलायी गयी कानून सम्मत कार्रवाई का अभियान चलता रहेगा। चाहे दोषी कोई भी क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। एसपी ने बताया कि उनकी मंशा डाक्टरों को जान बूझकर प्रताड़ित करना नहीं है। जिले के किसी भी कोने में चिकित्सक भय मुक्त माहौल में अपना काम करें। जरूरत पड़ने पर कानून हमेशा उनके साथ है। लेकिन दोषियों को वे नहीं बख्शेंगे। यही आश्वासन एसपी ने बिहार स्टेट हेल्थ सर्विस के तत्वावधान में डाक्टरों के शिष्टमंडल को भी दिया है। एसपी ने बताया कि अररिया जिला को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया गया है। यह जानकारी पद स्थापना काल में ही उन्हें हो गयी थी। इसे समाप्त करने को उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर लिया और कार्रवाई की। एसपी ने यह भी बताया कि बंध्याकरण मामले के तमाम पहलुओं पर वे पैनी नजर रख रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment