Araria

Saturday, January 14, 2012

एक नजर

रानीगंज: श्री राम कृपा से उत्प्रेरित श्रीराम चरित मानस नवान्ह परायण यज्ञ का आयोजन ठेकपुरा ग्राम में आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर बाल कृष्ण झा एवं रामायण प्रेमियों ने एक यज्ञ भूमि की परिकल्पना की। सभापति पद से श्री बालकृष्ण झा ने सहर्ष यज्ञ का अनुमोदन किया। इस पुनीत अवसर पर कमलेश्वरी चौधरी (भवानी नगर), पं. सच्चिदानंद गोस्वामी (मठाधीश, शिव मंदिर बसेटी), मानस गोष्ठी के प्रधान संचालन श्री फुलेन्द्र झा, उदयानंद राय (सरपंच) विमल राय, एवं शंकर झा ने साधुवाद दिया। ठेकपुरा ग्राम के आबाल बृद वनिता ने सामुहिक रूप से 'जय श्री राम' का उद्घोष किया तथा यज्ञ सफल होने की मंगल कामना की।

No comments:

Post a Comment