Araria

Friday, January 20, 2012

समिति की बैठक में अभ्यर्थियों से साक्षात्कार



अररिया : नगर परिषद कार्यालय में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति करने के लिए गठित साक्षात्कार समिति की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की मुख्य पार्षद सह समिति की कार्यालय में 60 सफाई मजदूर एवं तीन जमादार की नियुक्ति संविदा पर होनी है। इसके लिए सात सदस्यीय साक्षात्कार कमिटी का गठन किया था। गुरुवार को जुमा नमाज के बैठक में समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद वार्ड न. 23 मौजूद नही थी। बैठक में प्रथम दिन सफाई कर्मियों से साक्षात्कार लिया जायेगा। समिति की रिपोर्ट अगले दिन पेश होगी। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने बताया कि सफाई कर्मी के लिए 115 तथा जमादार पद के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। श्री झा ने बताया कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य सफाई मजदूरों को ही रखा जाए। बैठक में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण उपमुख्य पार्षद पारस कुमार भगत, नप के ईओ राकेश कुमार झा, नप के सहायक अभियंता अनिल कुमार, वार्ड पार्षद संजय कुमार अकेला, रेशम लाल पासवान, प्रधान लिपिक सोहराब आलम मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment