Araria

Monday, January 23, 2012

शादी का प्रलोभन देकर युवती का यौन शोषण


कुसियारगांव (अररिया) : नरपतगंज ओपी क्षेत्र के बसमतिया गांव में शादी का प्रलोभन देकर एक युवक गांव की युवती का यौन शोषण करता रहा। लेकिन लड़की के गर्भवती हो जाने पर उसने शादी से इंकार कर दिया। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायती हुई पर युवक के परिजन शादी से साफ इंकार करते रहे। इसके बाद पीड़िता युवती ने थाना पहुंच युवक पर कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी।
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष मनेश्वर राम ने कांड संख्या 201/12 दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के लिए पीड़िता कमरूल निशा (काल्पनिक नाम) सदर अस्पताल सोमवार को लाया श्री राम ने बताया कि अभियुक्त मो. हारूण रशिद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वह अब तक फरार है।

No comments:

Post a Comment