Araria

Saturday, January 14, 2012

बस की ठोकर से दो मोटर साइकिल सवार घायल

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा-वीरपुर सड़क मार्ग में शुक्रवार की सुबह भंगही स्थित मुसलमान टोला के निकट सवारी बस की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल दोनों मोटर साइकिल सवार को ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां एक व्यक्ति रणवीर कुमार सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना होने का स्पष्ट कारण पता नही चल पाया है। घटना के कारण बताया गया कि वीरपुर से पूर्णिया जाने वाली साई रथ नामक बस संख्या बीआर 11 जी 9123 वीरपुर से आ रही थी। कि इतने में भंगही मुसलमान टोला के निकट बजाज की सीटी 100 मोटर साइकिल जो विपरीत दिशा से आ रही थी। उसमें ठोकर मार दिया जिससे मोटर साइकिल पर सवार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल में एक का पहचान नरपतगंज निवासी रणवीर कुमार सिंह पिता वैद्यनाथ सिंह के रूप में की गयी है। जिसके इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना उपरांत बस चालक के खलासी सभी फरार हो गया जबकि ग्रामीणों की सूचना उपरांत फुलकाहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर फुलकाहा थाना ले आया है।

No comments:

Post a Comment