Araria

Monday, February 27, 2012

चावल बरामद

कुर्साकाटा: रविवार को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय दभड़ा शरणपुर में मध्याह्न भोजन का लगभग पचास किलो चावल मिट्टी के नीचे बरामद किया गया। विद्यालय में नये भवन में मिट्टी खुदाई के दौरान उक्त चावल बरामद की गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताराबाड़ी थाना पुलिस एवं विभाग को दी गयी। सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मुखिया नारायण मंडल, सरपंच श्याम देव मंडल, मध्याह्न भोजन के जिला समन्वयक रूपेश कुमार आदि विद्यालय पहुंचकर उक्त चावल को थाना पुलिस को सुपुर्द किया।

No comments:

Post a Comment