Araria

Tuesday, February 21, 2012

अररिया की टीम तीन विकेट से जीती


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में सोमवार को आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में अररिया की टीम ने कुर्साकाटा को तीन विकेट से पराजित कर दिया।
डायमंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टी-20 मैच में कुर्साकांटा के कप्तान मृत्युजंय आनंद ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी अररिया की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अररिया टीम में मो. इमरान ने सर्वाधिक 80 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता।
इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग का दायित्व गुलाब सिंह एवं मो. शमशेर ने तथा स्कोरर की जिम्मेदारी कार्तिक व मोनू ने निभाई।
इससे पहले प्रमुख धनजीत सिंह व पूर्व मुखिया मुश्ताक अली ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर पंसस श्याम कुमार मंडल, प्रणव गुप्ता, मुन्ना सिंह, जोगी साह, राम कुमार गुप्ता, कृत्यानंद पासवान आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment