नरपतगंज (अररिया) : सरकार के श्रमिक विरोधी नीति एवं आसमान छूती महंगाई के विरोध में सूबे की सभी बैंक कर्मियों बैंक का कामकाज बंद कर हड़ताल रखा एवं बैंक परिसर के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक शाखा बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल आफ इंडिया एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया सभी शाखा मंगलवार को हड़ताल पर था जिस कारण आम जनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक आफ बड़ौदा नरपतगंज के कर्मियों ने परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने में शाखा प्रबंधक आलोक झा सहित सभी कर्मी मौजूद थे। सभी कर्मियों की मांगे थी कि सरकार श्रमिक विरोधी नीति बंद कर और आसपास छूती महंगाई पर रोक लगाया जाय।
No comments:
Post a Comment