Araria

Tuesday, February 21, 2012

टूटने के दो वर्ष बाद भी नहीं बना आरसीसी पुल


जोकीहाट-पलासी प्ररवंड की सीमा पर ककोड़वा धार में एक अदद आरसीसी पुल के बिना हजारों की आबादी वाले पलासी प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने -जाने में काफी कठिनाई होती है। वहीं जोकीहाट प्ररवंड के लोगों को पलासी जाने की दिक्कत है।
पुल नहीं होने के कारण इस मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद है। पलासी प्रखंड के बढ़ौली,मनपुरा, सोहन्दर, बुद्धि, धुरगांव,जनता, बिहारी, बरहकुंबा, दौलतपुर,खपरा, जैसे कई गांव के लोगों का अररिया आना-जाना इसी रास्ते से होता है। ग्रामीणों का कहना है कि बैरगाछी चौक से सोहन्दर जाने वाली सड़क पक्की बनाकर लाखों खर्च कर दिये गये लेकिन ककोड़वा धार पर करीब दो वर्षो से आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त है इसे देखने वाला कोई नहीं है।
बढ़ौली के ग्रामीण अशोक यादव ,डा सुकदेव यादव आदि ने जिलाधिकारी एम सरवणन से ककुड़वा धार में जल्द आरसीसी पुल बनवाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment