Araria

Monday, February 20, 2012

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई


जोकीहाट (अररिया) : मिलना था इत्तफाक बिछड़ना नसीब था, वो इतना दूर हो गया जितना करीब था।
प्रखंड के मध्य विद्यालय द्यापी में शनिवार को अवकाश प्राप्त सहायक शिक्षक मो. जहीरउद्दीन के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें शमीम अख्तर ने कही। उन्होंने शिक्षक को समाज का अमूल्य धरोहर बताया, जिसके बल पर प्रबुद्ध समाज की इमारत खड़ी होती है। सीआरसी संजय स्नै एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सुलेमान ने रिटायर्ड शिक्षक श्री जहिरउद्दीन को एक योग्य व ईमानदार शिक्षक बताया। इससे पूर्व बीआरपी शमीम अख्तर आदि ने सेवानिवृत शिक्षक को माला पहनाकर स्वागत किया तथा पुरस्कृत भी किया। मौके पर शिक्षक अबुबसर, इशहाक आलम, साकेब अरशलान, नुसरत जहां, मनमोहन ठाकुर, रफत जहां, शबाना, गुफराना, अतहर हुसैन, अशोक कुमार, संजरी, विशिस के अध्यक्ष इशरती बेगम, सचिव रजिया सहित सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment