Araria

Sunday, February 26, 2012

एसबीआई: मेन ब्रांच में विदाई समारोह आयोजित

अररिया : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में रोकड़ पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित राजेन्द्र प्रसाद का स्थानांतरण भागलपुर माड्यूल में हो गया है। श्री प्रसाद के स्थानांतरित होने पर शनिवार को बैंक परिसर में ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्यालय शाखा प्रबंधक बैंक अधिकारी व कर्मियों ने राजेन्द्र प्रसाद को माला पहनाकर तथा गिफ्ट देकर विदाई दिया। शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि श्री प्रसाद पिछले 5 वर्षो से लगन के साथ ग्राहकों की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद के जाने के बाद शाखा में उनकी कमी खलेगी। वहीं बैंक कर्मी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व आरके पिंटू ने राजेन्द्र प्रसाद को बेहतर बैंक स्टाफ बताया। इस अवसर पर बैंक कर्मी संतोष कुमार राहुल, रूपक कुमार मोदी, जलील इकबाल खान, देवेन्द्र शर्मा, विपीन कुमार, सुजीत कुमार, दुर्गा सिंह, आलोक आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

No comments:

Post a Comment