Araria

Tuesday, February 21, 2012

चावल के अभाव में एमडीएम बंद


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन से सैकड़ों छात्र-छात्राएं वंचित हैं। मध्य विद्यालय जहानपुर संकुल बहरबाड़ी सहित अन्य कई विद्यालयों में चावल की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को एमडीएम नही दिया जा रहा है। सीआरसीसी एम ए माहिर ने जहानपुर संकुल के अधिकतर विद्यालयों में एमडीएम बंद होने की पुष्टि की है।
इधर प्रखंड एमडीएम प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही चावल उठाव कर उसका वितरण कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment