अररिया : मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने किया। प्रशिक्षण में गरमा मौसम में दलहन की खेती पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण के रूप में डीएओ श्री अशरफ तथा परामर्शी रजनी कुमारी ने गरमा धान प्रत्यक्षण, मक्का एवं मूंग की अंतवर्ती खेती करने की जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि मृदा उर्वरा शक्ति के मद्देनजर हरी खाद के रूप में मूंग की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दलहन की उपज के साथ ही हरी खाद की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी कृषि सलाहकारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस मौके पर कई किसान मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment