Araria

Monday, February 20, 2012

मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर मटियारी स्थित हुस्ना ब्रिक्स कंपनी में मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी मजदूर नुर अली के बयान पर दर्ज की गयी है। दर्ज थाना कांड संख्या 71/12 में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व वे लोग ईट भट्ठा में काम पर लगे थे। 400 रुपये प्रति हजार ईट पाथने के दर मजदूरी तय की गयी थी। इस दौरान उनलोगों ने एक लाख से अधिक ईटें बनायी। लेकिन जब मजदूरी की मांग करते थे तो मारपीट कर घर में बंद कर दिया जाता था। मजदूरों ने बताया कि उनकी सात मोबाइलें भी भट्ठा मालिक व मुंशी ने छीन ली ताकि वे कहीं फोन न कर सकें। मजदूरों ने बताया कि जब-जब वे लोग विरोध करते थे तब-तब भोला एवं अख्तर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म व मारपीट की जाती थी।

No comments:

Post a Comment