Araria

Friday, February 10, 2012

दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी

बथनाहा(अररिया) : गुरूवार को स्थानीय हाट चौक पर कुछ युवकों ने एक दुकानदार को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में मारपीट करने वाले 5 युवकों स्थानीय दुकानदार एवं नागरिकों पकड़कर बांध दिया। जिसे बाद में घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बथनाहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर घायल युवक को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना के बाबत बताया गया कि स्थानीय हाट चौक निवासी अरविंद कुमार गुप्ता पिता स्व. विशुनदेव गुप्ता के द्वारा सोनापुर पंचायत धता टोला निवासी मो. हाफिज पिता मो. हुसैन से आटा खरीदा था जिसका बाकी रूपया लेने आये मो. हाफिज व अरविंद की लड़ाई हो गयी जिसके बाद वह अपने भाई मो. जाबिर व मो. हफ्फाज, मो. फैय्याज तथा सहाबुद्दीन को खबर कर बुलाया तथा अरविंद के साथ मारपीट करने लगा। लोगों ने बताया कि पांचों युवकों ने अरविंद के साथ बुरी तरह मारपीट किया। इसी क्रम में इनमें से एक युवक ने अरविंद सिर एवं शरीर पर बोतल से वार क उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसके सिर एवं शरीर से काफी खून बहने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद अगल बगल के लोगों ने पांचों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत बथनाहा ओपी अध्यक्ष अध्यक्ष सुबोध राव ने कहा कि पकड़े गये पांचों युवक पुलिस हिरासत में हैं तथा सभी सोनापुर पंचायत के धता टोला के रहने वाले हैं। ओपी अध्यक्ष ने कहा प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत दोषी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी|

No comments:

Post a Comment