Araria

Tuesday, February 21, 2012

शिवरात्रि पर सुंदरी पठ पहुंचे शिवदीप

कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सुंदरनाथ मंदिर में पहुंचकर एसपी शिवदीप लांडे ने मेले का आयोजन एवं विधि व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। एसपी श्री लांडे मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना भी की। उन्होंने मंदिर निर्माण कमिटी को 1105 रुपया की सहायता राशि भेंट की। उन्होंने मंदिर के पुजारी घनश्याम गिरि, सिंहेश्वर गिरि से मंदिर के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। एसपी ने कुर्साकांटा थानाध्यक्ष आरके रजक, कुआड़ी ओपीध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह, पुअनि सहिबुद्दीन अंसारी को मेले के विधि व्यवस्था पर नजर रखने एवं नेपाली श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पुजारी श्री गिरी ने बताया कि सोमवार की रात्रि मंदिर परिसर में शिव के विवाह के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध गायकों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ मो. कासिम, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment