Araria

Sunday, February 12, 2012

समाज के विकास को लेकर आगे आयें युवा


अररिया : समाज के सर्वागीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा, साथ ही साथ आज के बिगड़ते माहौल में युवाओं को नैतिकवान एवं चरित्रवान बनने की जरूरत है। ये बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को जिलेभर से आये युवाओं को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम में कही। नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के तत्वावधान में आयोजित युवा सम्मेलन सह खेल सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद ने कहा कि देश की असली ताकत युवाओं में निहित है। अध्यक्षता कर रही जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि युवा वर्ग ही समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में युवा युवा वर्ग सक्रिय पहल कर सकते हैं। जिला समन्वयक शिवजी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा को जागृत कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा जायेगा।
मौके पर पचपन क्लब के युवाओं को फुटबाल एवं वॉलीबाल दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, जिप सदस्य राजू झा, प्रताप विश्वास, सुधीर, सुशील, निक्की आदि ने भी युवाओं को संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment