Araria

Tuesday, February 28, 2012

क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

अररिया : पीएलए पब्लिक स्कूल अररिया में वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों के बीच सोमवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जूनियर क्विज प्रतियोगिता में अलताफ आलम प्रथम, अरमान रजा द्वितीय तथा सुबीर दास तृतीय स्थान प्राप्त किये। जबकि सीनियर क्विज प्रतियोगिता में बंटी आलम प्रथम, समीर आलम द्वितीय व मो. मुशर्रफ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे 121 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। ट्रस्ट के चेयरमैन गोपाल प्रसाद दास ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार वर्मा तथा शिक्षक अतुलेश आनंद, सुशील कुमार राम सिंह, प्रशांत दास, सोनू कुमार, शिक्षिका दीप्ति वर्मा, रोमा,, गितिका, सुमन, सेबी, रूपम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment