Araria

Wednesday, February 8, 2012

फर्जी ऋण निकासी मामले में एसपी ने की पूछताछ


पलासी(अररिया) : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल बैंक में फर्जी ऋण निकासी के संबंध में मिली शिकायत के आलोक में लाभुकों से पूछताछ की।
मुख्यालय से सटे पलासी बस्ती के मो. इसलाम, कैय्युम, इमरान, राहिद, ऐनुल, मो यासीन, मसो. अफसरी ,बीबी रेहाना सहित एक दर्जन से अधिक लाभुकों ने एसपी को बताया कि मो. तैयब आलम, शोएब आलम, साबिर आलम द्वारा मुख्यमंत्री अनुदान के तहत दस हजार रूपये मिलने की बात कहकर पहचान पत्र लिया और एक आवेदन पर हस्ताक्षर भी करा लिया। लाभुकों ने एसपी को बताया कि उनलोगों के नाम पर बैंक से 40 से 45 हजार रूपये केसीसी ऋण का भुगतान कराया गया है। लाभुकों से जरूरी पुछताछ के बाद एसपी श्री लांडे ने बताया कि अनुसंधान के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे उसे बख्शा नही जायेगा। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह केसीसी ऋण के फर्जीवाड़ा की शिकायत पर पलासी पुलिस ने थाना कांड संख्या 12/12 दर्ज किया था।
इस कांड के आलोक में एसपी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष आरबी सिंह, पीएसआई मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment