Araria

Wednesday, February 15, 2012

एसडीओ ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

भरगामा(अररिया) : डीएम के निर्देशानुसार ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने संबंधित दस्तावेज की जांच अंचल कार्यालय भरगामा पहुंचकर की। इस बीच उन्होंने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा भी की तथा लक्ष्य पूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। प्रखंड कार्यालय में अनुसेवकों की कम उपस्थिति को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया तथा लंबे समय से अनुपस्थित कर्मी पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा अरूण कुमार गुप्ता को दिया। अनुमंडलाधिकारी श्री सिंह ने इंदिरा आवास के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ति करने का निर्देश बीडीओ भरगामा को दिया साथ ही शिविर में आवास के लाभुकों का खाता खोलने में बैंक की शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस हेतु वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment