Araria

Tuesday, February 28, 2012

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क जाम


अररिया : अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाले जर्जर मार्ग पर कृषि कार्यालय के निकट सोमवार को धान लदा एक ट्रैक्टर पलटी खा गयी। जिससे आक्रोशित टेंपू चालक एवं लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह एवं पीएसआई विधान चन्द्र व अन्य पुलिस कर्मी चालक व ग्रामीणों को समझा बुझाकर यातायात को बहाल कराया।
इस दौरान आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
चालक व आसपास के लोगों ने बताया कि कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग की स्थिति वर्षो से अत्यंत खराब है। उबड़-खाबड़ रहने के कारण प्रतिदिन इस रोड में दुर्घटना होती है। लेकिन इस दिशा में जिला या नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नही हो रहा है। जबकि नगर परिषद द्वारा टेम्पों एवं अन्य वाहनों से प्रतिदिन शुल्क वसूला जाता है। चालकों ने बताया कि स्टेशन तक एक जगह भी नहीं है कि जहां बड़े-बड़े गड्ढे नहीं हैं। जबकि इसी रोड में प्रखंड कार्यालय, कृषि विभाग एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भी है। प्रतिदिन इस विभाग में हजारों लोग अपने-अपने कार्य को लेकर आते है। सड़क जाम करने वालों में मयानंद पासवान, बकर, टिपु, घनश्याम मंडल, लक्ष्मी पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment