Araria

Tuesday, February 21, 2012

ट्रैक्टर की ठोकर से लड़की की मौत

कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार की संध्या लगभग 7 बजे प्रखंड के कपरफोड़ा के लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क में सुखी चंद्र यादव के घर के निकट कपरफोड़ा हाट से साइकिल से अपने घर लक्ष्मीपुर लौट रही एक 15 वर्षीय लड़की को पीछे से आ रही टै्रक्टर ने जोरदार से ट्रेकर मार दी जिससे लड़की की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मृतक लड़की की पहचान लक्ष्मीपुर वार्ड- 3 निवासी रामानंद पासवान की पुत्री फैली कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष आरके रजक घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव को अंत परिक्षण के लिए अररिया भेजने की प्रक्रिया चल रही थीं।

No comments:

Post a Comment