Araria

Wednesday, February 29, 2012

विकलांगता शिविर का आयोजन

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से बीडीओ अमिताभ की देखरेख में चार दिवसीय विकलांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन चहटपुर, भीखा, डेहटी उत्तर, डेहटी दक्षिण, पेचैली, रामनगर व सुखसैना पंचायतों के शारीरिक विकलांगों की जांच डा. सालिक आजम ने की। मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञों के सहयोग के लिए प्रभारी डा. जहांगीर आलम, डा. इकबाल हुसैन, रजानंद चौधरी, कमलानंद मंडल, बालेश्वर यादव सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि विकलांग शिविर के प्रथम दिन उक्त पंचायतों के करीब दो सौ विकलांगों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।

No comments:

Post a Comment