Araria

Tuesday, February 28, 2012

शैक्षणिक परिभ्रमण

अररिया (Araria Parkhand) : प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय अररिया बस्ती के बच्चों के लिए रविवार को शैक्षणिक परिभ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों को भीम नगर स्थित कोशी बैरेज का परिभ्रमण कराया गया। बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक मो. मोहीउद्दीन, संकुल समन्वयक अब्दुल हन्नान, शिक्षिका लता देवी, सचिव नगमा खातुन भी परिभ्रमण पर गई थी। इस शैक्षणिक परिभ्रमण को ले बच्चों में विशेष उत्साह है।

No comments:

Post a Comment