Araria

Sunday, March 25, 2012

28 को फिर लगेगा इंदिरा आवास शिविर


अररिया : जिन लाभार्थियों को 17 मार्च के शिविर में इंदिरा आवास योजना का पासबुक नहीं मिल पाया था, वैसे चयनित लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। सरकार के निर्देश पर लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से जिला प्रशासन सभी प्रखंड मुख्यालयों में 28 मार्च को पुन: इंदिरा आवास शिविर का आयोजन करने जा रही है। शिविर की सफलता को लेकर डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है।
डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने आगामी शिविर की सफलता के लिए बीडीओ को लगन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने बताया कि गत 17 मार्च को संपन्न शिविर के दौरान करीब 14 हजार लाभुकों को राशि प्रविष्ट हुआ पासबुक दिया गया है। शेष बचे लाभुकों का पासबुक बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पासबुक को 28 मार्च को शिविर में लाभार्थियों के बीच वितरित किया जाएगा। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहित कई बीडीओ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment