Araria

Sunday, March 4, 2012

रानीगंज में 925 महादलितों को मिली बासगीत भूमि


रानीगंज (अररिया) : अंचल के 11 विभिन्न मौजा में 925 महादलित परिवारों के लिए खरीदी गई जमीन एवं वितरित बासगीत पर्चा विवरण की स्थलीय जांच के लिए शनिवार को अररिया जिला पदाधिकारी एम. सरवणन, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, अररिया अनुमंडलाधिकारी डॉ. विनोद कुमार एवं पांच वरीय उप समाहर्ता रानीगंज पहुंचे। अलग-अलग टीम गठित कर विभिन्न जांच दलों ने महादलितों के लिए खरीदी गई जमीन का मुआयना किया।
महादलितों के लिए खरीदी गई जमीन से संबंधित मिली शिकायत के बाद जिला पदाधिकारी ने अलग-अलग पदाधिकारी को स्थल जांच का जिम्मा सौंपा, जिसमें जिला परिवहन पदा. सदनलाल जमादार को परसाहाट, वगुलाहा एवं बेलसारा मौजा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को बरबन्ना, जगता-खरसाही, मध्यान प्रभारी रविन्द्र राम को बेलगच्छी, विस्टोरिया एवं कजरा, वरीय उपसमाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश को पहुंसरा एवं वरीय उपसमाहर्त रंजन कुमार चौहान को गीतवास एवं परमानंदपुर में स्थल जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। जबकि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा प्रखंड कार्यालय में कैंप कर जमीन से संबंधित दस्तावेजों एवं वितरित महादलित परिवारों की सूची का अवलोकन किया। पूरे दिन चली इस जमीन खरीदगी के दस्तावेज एवं स्थल जांच की मॉनिटरिंग करने अररिया एसडीओ के साथ पहुंचे जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कजरा, बेलगच्छी, परसाहाट एवं बेलसारा गांव में खरीदी जमीन का स्वयं स्थल जांच किया तथा वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि महादलित परिवारों के लिए खरीदी गई जमीन पर हालांकि जिन परिवारों को जमीन का मालिकाना हक सौंपा गया है उन्होंने वहां घर नहीं बनाया है, उन्हें उक्त जमीन पर अशियाना बनाने का निर्देश दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बसैटी पंचायत के 45 अनु. जाति जनजाति महादलित परिवारों को बासगीत पर्चा जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में अनुमंडलाधिकारी डॉ. विनोद कुमार द्वारा दिया गया। रसीक लाल किस्कू, छोटे लाल वास्की सहित 45 परिवारों को मिले बासगीत पर्चा के संबंध में अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि सभी जमीनों का राजस्व रसीद भी उन परिवारों को दे दिया जाएगा ताकि आवास से संबंधित लाभ उन्हें मिल सके।

No comments:

Post a Comment