Araria

Monday, March 26, 2012

तस्करी का खाद व इलायची जब्त


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा से घुरना की ओर जा रही ट्रैक्टर पर लदे 32 बोरी यूरिया को एसएसबी 24वीं बटालियन के कमांडो दस्ते ने रविवार को श्यामनगर गांव के पास जब्त कर लिया। जब्त खाद का कीमत 12,800 सौ रुपया आंका गया है। वही जोगबनी से कटिहार जा रही सवारी गाड़ी सं. 12488 से बथनाहा रेलवे स्टेशन पर 25 किलो इलायची जब्त की गयी, जिसका मूल्य 20 हजार रु. आंका गया है। कमांडो वाई चौबा सिंह, धुमन प्रताप, संजीव वोरो, सीएस दोलेन, प्रदीप यादव, नरेश लखन पाल, पी. रामू शामिल थे।
सेनानायक एकेसी सिंह ने जब्ती की पुष्टि करते हुए कहा कि तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment