Araria

Wednesday, March 14, 2012

रिवाल्वर के साथ कैमरा भी चलायेगी पुलिस


अररिया : अब जिले की पुलिस हथियार के साथ-साथ कैमरा भी चमकाएंगे। फर्क इतना होगा कि हथियार चमकाने के लिए उच्चाधिकारियों का निर्देश प्राप्त करना होगा और कैमरा की क्लिपिंग किसी भी समय और कहीं भी हो सकती है। पुलिस को हाईटेक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने तमाम थानों को डिजीटल कैमरा उपलब्ध करा दिया है।
अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने मंगलवार को बताया कि मुख्यालय पटना से 24 कैमरे का आवंटन दिया गया है। जिसे जिले के सभी 24 थाना व ओपी को उपलब्ध करा दिया गया है। कैमरा उपलब्ध कराने के बाद एसपी ने सभी ओपी व थानाध्यक्षों का निर्देश दिया है कि कानून तोड़ने वाले को कैमरा में कैद किया जाना जरूरी है। एसपी ने बताया कि थाना परिसर या अन्य जगहों पर कानून का उल्लंघन करने वालों का तस्वीर जिस भी व्यक्ति का होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस विधि से लोगों में कानून का भय तो सतायेगा ही साथ ही वे पुलिस कर्मियों व अन्य के साथ शिष्टता से पेश भी आयेंगे।

No comments:

Post a Comment