Araria

Sunday, March 25, 2012

कंटेनर की ठोकर से बच्चे की मौत, एनएच जाम


अररिया : एनएच 57 स्थित नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर के समीप शनिवार को एक कंटेनर की ठोकर से साइकिल सवार बारह वर्षीय मो. सुलेमान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कंटेनर को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया। जिससे यातायात ठप्प हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस वहां पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया और एक सप्ताह के अन्दर ओवर ब्रिज के निकट स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 18 निवासी स्व. मो.कलाम का पुत्र सुलेमान साइकिल से घर जा रहा था। जहांगीर टोला स्थित ओवर ब्रिज के निकट फारबिसगंज की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने उसे ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना था कि ओवर ब्रिज के नीचे अब तक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चूकी है। लेकिन प्रशासन की ओर से दुर्घटना रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। लोगों का कहना था पूर्व में भी प्रशासन ने वहां यातायात व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया था किंतु कोई उपाय नहीं किए गए।

No comments:

Post a Comment