Sunday, March 11, 2012

नाई समाज का शोषण मुक्ति को लेकर आंदोलन


अररिया : नाई समाज के लोग निरंतर परिश्रम के बावजूद शोषण के शिकार हैं। उन्हें उनके मेहनत की उचित कीमत भी नहीं मिलती। उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाने व कई अन्य मांगों को ले अखिल भारतीय नाई संघ व बिहार राज्य नाई संघ के तत्वावधान आगामी 15 मार्च को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा।
संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष गणेश लाल ठाकुर तथा जिला नाई संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर एवं सचिव शिवशंकर ठाकुर ने बताया कि नाई समाज बेहद खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। इस समाज के लोग सामाजिक, आथिर्क, राजनीतिक व शैक्षणिक रूप से अत्यधिक पिछड़े हैं। उनके विकास के लिए केंद्र व राज्य की सरकारों को जितना करना चाहिये, उतना नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाई समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन आश्वासन के बावजूद अब तक यह मामला खटाई में पड़ा हुआ है। इन्हीं परिस्थितियों में संघ द्वारा पटना में सरकार के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत करने व प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने संघ के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में पटना चल कर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आवाज बुलंद करने की अपील की।

0 comments:

Post a Comment