Araria

Wednesday, March 14, 2012

मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सोमवार की शाम सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर बताया गया है कि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को संबंधित थाना में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में ताराबाड़ी की पूर्णिमा देवी को गंभीर चोट है जबकि अन्य घायलों में विन्दश्वरी पासवान, रशिक लाल, नारायण पासवान, जोकीहाट दौलतपुर के जयनुद्दीन, फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा वार्ड नं. सात के बाबू लाल शर्मा आदि लोग शामिल है। 

No comments:

Post a Comment