Araria

Sunday, March 18, 2012

एपीएस को मिला प्लस टू का संबंधन


अररिया : अररिया पब्लिक स्कूल (एपीएस)को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्लस टू का संबंधन प्राप्त हो गया है। यह जानकारी एपीएस के अध्यक्ष प्रो. एएच सिद्दीकी व निदेशक तुफैल अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में प्लस टू का संबंधन पाने वाला यह पहला स्कूल है। वहीं, स्कूल को सीबीएसई से संबंधन मिलने पर शिक्षा प्रेमियों, अभिभावकों व छात्रों में हर्ष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment