Araria

Thursday, March 1, 2012

शराब दुकान बंदोबस्ती को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़


अररिया : जिले के 109 देशी व विदेशी शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में शुरू हुई। लाटरी प्रक्रिया सर्वप्रथम डीएम एम. सरवणन के देखरेख में शुरू की गई। इसके बाद अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास की मौजूदगी में लाटरी की प्रक्रिया देर शाम तक जारी थी। उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमाल लाटरी की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे थे। जानकारी के अनुसार 109 दुकान लेने के इच्छुक लोगों से सिर्फ जमानत राशि मद में ही करीब सवा करोड़ रुपये की वसूली हुई है।
इधर लाटरी प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों की भीड़ समाहरणालय में जमा देखी गयी। वाहनों का काफिला भी देखने लायक था। इस मौके पर लाटरी प्राप्त करने वाले लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाते रहे। मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में अररिया सीओ तैय्यब आलम शाहिदी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment