Araria

Sunday, March 4, 2012

श्री श्याम महोत्सव पर जागरण आज


फारबिसगंज(अररिया) : रंगों के महापर्व होली के अवसर पर स्थानीय आरबी लेन स्थित महावीर भवन के समीप रविवार की शाम श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर श्रीश्याम जी का भव्य दरबार को सजाया जायेगा और रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। रात्रि जागरण में सज्जन शर्मा, डा. एसपी नायक, जितेन्द्र चौधरी संपत बहेती, मनोहर शर्मा आदि अपनी टोलियों के साथ भजन कीर्तन एवं भक्ति संगीत की अमृत वर्षा करेंगे।
यह जानकारी महोत्सव के संयोजक पवन शर्मा एवं राजू फोगला ने देते हुए बताया कि महोत्सव के मुख्य यजमान श्याम भूपाल एवं राजकुमारी देवी होंगे। बताया कि इस अवसर पर श्री श्याम जी का फुलों द्वारा भव्य और आकर्षक दरबार भी सजाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment