Araria

Tuesday, March 27, 2012

पथराबाड़ी डाकघर में अनियमितता की जांच

जोकीहाट (अररिया) : डाकघर में अनियमितता की शिकायत पर जांच अधिकारी ने पथराबाड़ी डाकघर के पोस्टमास्टर मो. बदरूद्दीन से पूछताछ की है। वृद्धापेंशन धारियों को समय पर पैसा नहीं दिया जाना, अवैध वसूली आदि की शिकायत लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सिकंदर से की थी। बीडीओ श्री सिकंदर ने जांच पदाधिकारी सुरेन्द्र नाथ झा को मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। इस सिलसिले में श्री झा पथराबाड़ी डाकघर पहुंचकर पोस्टमास्टर से पूछताछ की। श्री झा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन बीडीओ मो. सिकंदर को सौंप दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment