Araria

Monday, March 26, 2012

लीड:जोगबनी से शीघ्र शुरू होगी वोल्वो बस सेवा



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा अब सीमावर्ती इलाके के लोग प्राप्त कर सकेंगे। बेहतरीन यात्रा सुविधा से शीघ्र ही जोगबनी से राज्य की राजधानी पटना सहित बंगाल, झारखंड के कई शहरों को बस सेवा द्वारा जोड़ी जायेगी इसको लेकर रविवार को फारबिसगंज प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे वोल्वो बस लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। 53 सीटों वाली उक्त बस की सेवा समयानुसार कोलकाता, सिलीगुड़ी, रांची, टाटा, रक्सौल, मोतिहारी तथा हाजीपुर के लिए शुरू कर दी जायेगी। उपरोक्त आशय की जानकारी गौरव लग्जरी बस के आपरेशन मैनेजर विजय कुमार सिंह ने दी।
इस मौके पर पूर्णिया डिवीजन मैनेजर रवि सिंहा, फारबिसगंज सुपरवाइजर मो. कलाम आदि भी उपस्थित थे। इन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार से पटना के लिए सेवा की शुरूआत की जा रही। उक्त वाहन में यात्रियों के लिए कई सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।

No comments:

Post a Comment