Araria

Monday, March 26, 2012

एक नाबालिग व दो महिला ने किया विषपान


कुसियारगांव : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित दो महिला ने घरेलू विवाद के कारण विषपान कर लिया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज कर रहे डा. विमल कुमार ने के मुताबिक दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
विषपान के शिकार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के गैड़ा टोला सफेपुर की बीबी अख्तरी, गरगदी की निसहत प्रवीण एवं सिमराहा थाना क्षेत्र के हलदिया गांव के नाबालिग मो. इशा शामिल हैं। बताया गया है कि घर में रखे चूहा मारने का दवा बच्चा ने खा लिया।

No comments:

Post a Comment