Araria

Monday, March 26, 2012

उत्साह व श्रद्धा के साथ गणगौर पूजा



अररिया : शादी के बंधन में बंध जाने पर चैत्र मास के मौके पर मारवाड़ी समाज की महिलाएं गणगौर पूजा का आयोजन करती है। नयी दुल्हन इस पूजा में बैठती है। रविवार को स्थानीय आश्रम रोड में वनवारी लाल अग्रवाल व हर्षव‌र्द्धन कु. अग्रवाल के घर पर गणगौर पूजा का आयोजन किया गया। नयी दुल्हन बनी नीतू पूजा पर बैठकर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान शिव-पार्वती को कई तरह के भोग भी लगाये गये। पूजा नए वस्त्र पहनकर करने का प्रावधान है। पूजा के दौरान कथा भी सुनाया गया। इसके पश्चात नदी किनारे जाकर मूर्ती विसर्जन भी किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, किरण देवी, मोना संगीता देवी, ममता देवी, नेहा, मोना, निधि, रेखा, अनिता, श्वेता सहित कई महिलाएं मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment