Araria

Thursday, March 15, 2012

सीडीपीओ ने की आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच

जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत गैरकी मसुरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 182 में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने सीडीपीओ रंजना सिंहा को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार ग्रामीणों में अरशद जमील, अस्फाक, साकीर आदि ने सेविका इमराना तरन्नूम द्वारा पोषाहार की राशि गबन करने, बच्चों का फर्जी नामांकन करने, केन्द्र नही चलाने का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर सीडीपीओ श्रीमती सिंहा ने बुधवार को केन्द्र पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया। सीडीपीओ ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है। उधर सेविका इमराना तरन्नुम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

No comments:

Post a Comment