Araria

Sunday, March 25, 2012

अररिया में खुली बैंक आफ इंडिया की शाखा



अररिया : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एडीबी चौक पर पुराना एलआईसी कार्यालय के निकट बैंक आफ इंडिया अररिया शाखा का उद्घाटन बैंक के डीजीएम ए. वाजपेयी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक आफ इंडिया आम लोगों के काफी फायदेमंद वाला बैंक है। डीजीएम ने बैंक को सुचारु ढंग से चलाने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर खाता खुलवाने की होड़ लग गई। मौके पर बैंक के एनके घोष, एके शर्मा, लीड बैंक के एलबीओ मो. अशफाक आलम, शाखा प्रबंधक ब्रजेश कु. राय, उप शाखा प्रबंधक राखी वर्मा, प्रधान खंजाची शाकिर शैफ, के अतिरिक्त सुनील आर्य, गुलाम कादिर, आबिद हुसैन अंसारी, राजू महाजन, ओबेश यासीन, संतोष मंडल आदि व्यवसायी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment