Araria

Thursday, March 1, 2012

नरपतगंज-पिठौरा सड़क मार्ग जर्जर

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज-पिठौरा-भरगामा निर्माण के एक वर्ष बाद ही जर्जर हो गई है। नरपतगंज के सागर चौक से बड़हरा तक सड़क की खस्ता हाल है सड़क में गुणवत्ता का साफ अभाव देखा जा रहा है। अलकत्तरा डालने की कंजूसी में सड़क की सारी गिट्टी सड़क का साथ छोड़ गई है और सड़क पर गड्ढे बनना शुरू हो गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा बड़हरा गांव के निकट इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की स्थिति विचित्र है लगता ही नही है इस सड़क पर अगले वर्ष ही काम किया है। वहीं जहां पीसी ढलाई की गई है। सड़क के दोनों किनारे डेढ़-डेढ़ फीट अभी तक ईटे नही बिछायी गई है। श्री यादव ने जल्द ही सड़क की मरम्मत की मांग की है।

No comments:

Post a Comment